दुर्गा पूजा महासमिति के लोगों शांति भंग में पाबंद, त्यवहार न मनाने की दी चेतावनी, डीएम, एसपी ने लिया संज्ञान
मऊ। मां दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए मिल रही नोटिसो से आहत होकर महासमिति के लोगों ने नगर के बाबा बिहारी दास के मंदिर पर शुक्रवार को एक बैठक किया जिसमें समिति के लोग इकट्ठा हुए तथा जिला प्रशासन के इस कार्यवाही के खिलाफ रोष व्यक्त किया। आक्रोशित पदाधिकारियों ने दो टूक में कहा कि प्रशासन अगर कार्यकर्ताओं के ऊपर से शांति व्यवस्था में खलल डालने की धारा नहीं हटाती है तो वह दुर्गा पंडालों में पूजा की तैयारियों को ठप कर देंगे तथा पूजा नहीं मनाएंगे। अपने फैसले के बाद महासमिति के लोगों ने कहा की फैसले की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंचा दी जाएगी। जनपद के दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष श्याम करन राय के नेतृत्व में लिए गए फैसले पर लोगों ने एक स्वर में पारित कर दिया बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री विजय राजभर, मयंक, मदन देववंशी, अनोखे लाल गुप्ता राजीव सैनी आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे। मामले में जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। वे मामले को गंभीरता से लेकर त्यौहारों सकुशल संपन्न कराने के लिए लोगों से बात करेंगे। निश्चित रुप से किसी प्रकार की अनिश्चितता नहीं होगी। नवागत पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह का कहना उनके पास इस विषय का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। लेकिन यह एक गंभीर विषय है इस पर पूजा समितियों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। बताते चले की जिला प्रशासन द्वारा जनपद की पूजा समितियों के ज्यादा से ज्यादा लोगों के विरूद्द धारा 107/116 में चालान कर पांच लाख रुपये के जमानत राशि के अंतर्गत पाबंद कर नोटिस जारी कर दिया गया है और नोटिस दिया जा रहा है। जिस पर सभी पूजा समितियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि अगर 107/116 तुरंत खत्म नही किया गया तो हम सभी पूजा नही करेंगे।