दिव्येन्दु राय का प्रयास लाया रंग, ग्रामीण इलाकों से चलेगी लखनऊ, बनारस के लिए बस
मऊ। जनपद में जिला मुख्यालय से सुदुर ग्रामीण अंचल के यात्रियों को अब तक बनारस और लखनऊ की यात्रा मऊ रोडवेज के माध्यम से करना बहुत ही दुरुह था, क्योंकि उन्हें रोडवेज बस से यात्रा करने के लिये दूर जाकर सवार होना पड़ता था। इस समस्या से पीड़ितो को निजात दिलाने के लिए समाजसेवी दिव्येन्दु राय ने बसों को स्थानीय बाजार के रास्ते से चलाये जाने की मांग विभाग के उच्च अधिकारियों से की थी। दिव्येन्दु राय ने तीन प्रमुख मांगे थी की मऊ से लखनऊ के लिये रोडवेज बस कोपागंज, कुर्थीजाफरपुर, कोइरियापार होते हुए चलाया जाये एवं मादी सिपाह से बनारस के लिये एक रोडवेज चलाया जाये जो नदवासराय कुर्थीजाफरपुर काछी कलाँ होते हुए जाये। दिव्येन्दु राय के पत्र को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने यह आदेश दिया है की यात्रियों के उपलब्धता के आधार पर बस संचालन सुनिश्चित करें। ग्रामीण अंचल के लोग दिव्येन्दु राय के इस प्रयास से बहुत ही प्रसन्न हैं।