दिल्ली में बीच सड़क क्यों नाचने लगीं ये लड़कियां
जी हां जिंदगी में तकलीफों और मुश्किलों का दौर शायद कभी खत्म ना हो. इसलिए सभी परेशानियों को भुलाकर कभी कभी जिंदगी को बिंदास बना देना चाहिए. ताकि थोड़ी देर के लिए ही सही हम खुद को टेंशन फ्री महसूस कर सकें. आज कल लोगों में यही सोच बढ़ाने के लिए अक्सर सड़कों पर आप युवाओं को डांस करते हुए देख सकते हैं. देश और विदेशों में भी ये चलन तेजी से बढ़ रही है. और आए दिन लोग इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेते हैं. आपने जो वीडियो देखा हम ये तो नहीं कह सकते कि ये वीडियो भी फ्लैश मॉब है. लेकिन जिस तरह से बीच सड़क पर ये लड़कियां सारे टेंशन दूर कर मस्त होकर नाच रही हैं. उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि अगर हम चाहें तो अपने गम भुलाकर खुश रह सकते हैं. इन लड़कियों को सड़क पर डांस करते हुए देख धीरे धीरे वहां भीड़ इकट्ठा हो जाती है. और डांस देख रहे लोग भी लड़कियों का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं. दिल खोलकर नाचने वाली इन लड़कियों को लोगों ने खूब सराहा और तालियां बजाकर उनका मनोबल भी बढ़ाया. इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. और पूरी दुनिया में लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूट्यूब पर Vipfun द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो को राजधानी दिल्ली के किसी हिस्से में शूट किया गया है.और इस वीडियो में ये लड़कियां मस्त होकर रंजीत बावा के पंजाबी गीत जट्टां दी ट्राली बने तीन लख दी पर थिरक रही हैं. आप भी इस वीडियो को देखिए और कुछ देर के लिए ही सही सारे गम भुलाकर मस्त हो जाइये.