दशहरा और मुहर्रम एक साथ घोसी के लोगों ने दिखायी गंगा-जमुनी तहज़ीब
घोसी (मऊ)। दशहरा और मुहर्रम एक साथ होने से घोसी के बड़ागाँव में गंगा जमुनी तहज़ीब देखने को मिली। मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा, सदर बाजार स्थित इमाम चौक और दुर्गा पूजा पंडाल एक जगह होने के बावजूद दोनों समुदाय के लोगों ने अपने-अपने कार्यक्रम अपने धर्म के अनुसार सकुशल कराया। इन कार्यक्रमों को सकुशल कराने में ताजियादार, दुर्गा पूजा समितियों एवं एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन के अधिकारी सीओ घोसी अरशद जमाल सिद्दीकी, प्रभारी निरीक्षक घोसी कोतवाली डीके श्रीवास्तव एवं शिया और हिन्दू समुदाय के लोगो का योगदान रहा।