दबंग ने महिला के काटे स्तन, अस्पताल भिजवाने को सिपाही के पैरों पर गिरा देवर
नीरज, संवाददाता पीलीभीत
25 अगस्त। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक किशोरी की कलाई काटे जाने की घटना का दर्द अभी दबा भी नही,कि एक और दर्द पीलीभीत जिले में महिला को दे दिया गया। दवंगों द्वारा एक महिला के स्तन और हाथ काटने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस संवेदनहीन बनी रही।
मामला पूरनपुर कोतवाली इलाके के सिमरिया गांव का है, जहा एक दबंग श्रीकांत ने नाली के विवाद में धारदार हथियार से महिला का स्तन और हाथ काट दिया। वहीं देवर की सूचना के बाद मौके पर एक घंटे देर से पुलिस पंहुंची। पीड़ित महिला कुसमा के देवर हरीश ने पुलिस के पैर पकड़कर मिन्नतें की कि वे अपनी गाड़ी से उसकी भाभी को अस्पताल पहुंचा दें लेकिन इसके बावजूद सिपाही का दिल नही पसीजा। परिजनों ने निजी वाहन से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को जिला लखीमपुर में किशोरी के हाथ काटे जाने और अब महिला के स्तन काटे जाने के बाद से गांव की महिलाओं में दहशत व्याप्त है। वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। मामले में पूरनपुर कोतवाली के क्षेत्राधिकारी अनुराग दर्शन ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी श्रीकांत एक अपराधी छवि का व्यक्ति है। उसके खिलाफ गंभीर अपराध के कई मामले पूरनपुर कोतवाली में दर्ज हैं।