त्योहार के अवसर पर गोरखपुर से आनन्द बिहार टर्मिनल के लिए विशेष ट्रेन
गोरखपुर। 14 अक्टूबर रेल प्रशासन द्वारा अगामी त्यौहारो पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 01 जोड़ी विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर, आनन्द विहार टर्मिनल के मध्य किया जायेगा।
05045 गोरखपुर.आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 17, 20 एवं 28 अक्टूबर, 2017 को गोरखपुर से 03 फेरों के लिये चलाया जायेगा। यह गाड़ी गोरखपुर से 15:00 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 15:47 बजे, बस्ती से 16:12 बजेए गोण्डा से 17:35 बजे, सीतापुर कैण्ट से 20:25 बजे, बरेली से 23:37 बजे, दुसरे दिन मुरादाबाद से 02:15 बजे, गाजियाबाद से 05:10 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 05:50 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05046 आनन्द विहार टर्मिनस,गोरखपुर विशेष गाड़ी 18, 21 एवं 29 अक्टूबर, 2017 को आनन्द विहार टर्मिनस से 03 फेरों में चलाई जायेगी। यह गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 07:40 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 08:25 बजेए मुरादाबाद से 10:55 बजे, बरेली से 12:44 बजे, सीतापुर कैण्ट से 16:30 बजे, गोण्डा से 19:05 बजे,बस्ती से 20:52 बजे, खलीलाबाद से 21:32 बजे छूटकर गोरखपुर 22:45 बजे पहुॅचेगी।
इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर यान के 02ए साधारण श्रेणी के 02ए शयनयान श्रेणी के 04ए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 02ए वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 03ए वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित चेयर कार का 01 कोच लगाये जायेंगे।