तीन वारन्टी सहित शांति भंग की आशंका में दो व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानान्तर्गत आज दिनांक 21/12/2017 को थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त इन्द्रजीत पुत्र कोमल चमार निवासी अलीनगर थाना चिरैयाकोट मऊ, व थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा घुरहू पुत्र स्वः रघुनाथ व सत्येन्द्र पुत्र घुरहू निवासीगण रस्तीपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया उधर थाना घोसी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21/12/2017 को थाना घोसी पुलिस द्वारा विजय शंकर पुत्र करमदेव निवासी झिगना थाना घोसी मऊ व राजनाथ पुत्र कुबेर यादव निवासी भीखारीपुर थाना घोसी जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।