तीन दिवसीय पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष मेले का डीएम करेंगे उद्धाटन
मऊ, 20 सितम्बर,2017। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का सभी विकास खण्डों में सफल आयोजन के उपरान्त दिनांक 21, 22 व 23 सितम्बर,2017 को जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका कम्यूनिटी हाल बकवल में किया जा रहा है। उक्त मेले एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा 21 सितम्बर,2017 को 11 बजे किया जायेगा। उक्त मेले में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाये जा रहें हैं तथा उक्त मेले में आधार कार्ड बनाया जायेगा, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवायें प्रदान की जायेगी। उक्त मेले में प्रधान मंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन, श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये जायेंगे। उक्त मेले में समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी सहित सभी अपने-अपने विभाग के पात्र लाभार्थियां को उपकरण, सर्टिफिकेट दिये जायेंगे। कृषि विभाग को अपने विभाग द्वारा सभी यन्त्रां, बीजो, खाद की सब्सिडी आदि यन्त्रां को वहां रखवाने, मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी जाचें तथा निःशुल्क दवायें सहित डाक्टर भी उपस्थित रहेंगे। वहॉ पर आधार कार्ड बनाने के लिए वहॉ जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी की एजेन्सी लगायी जायेगी। उक्त अवसर पर सभी विभाग अपने लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करेगें। उक्त मेले एवं प्रदर्शनी में जनपद के नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर योजना का लाभ उठायें।