तीन दिवसीय जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न कालेजों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बाल विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
मऊ। 22 सितम्बर,2017। पं0दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी नगर पालिका कम्यूनिटी हाल बकवल में दुसरे दिन भी जनपद के विभिन्न कालेजों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बाल विवाद तथा अलग-अलग तरीके से स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया तथा नाटक दिखाकर बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया। मुस्लिम इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा गजल, मुशायरा सुनाया गया। तालिमुद्दीन इण्टर कालेज द्वारा शाहाब नोमानी ने देश भक्ति मेरा भारत मेरी जान, मेरा भारत मेरी शान जैसे गीत प्रस्तुत किये गये। जीवन राम इण्टर कालेज से धर्मदेव भारती जी द्वारा पं0 दीनदयाल जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए देश भक्ति गीत सुनाया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। राजीव गांधी महिला ड्रीग्री कालेज द्वारा स्वच्छता पर नाटक प्रस्तुत किया गया। डी0ए0बी0 इण्टर कालेज के नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा स्वच्छता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डी0सी0एस0के0पी0जी0कालेज से आकांक्षा गुप्ता द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। उक्त अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार रामसमुझ यादव द्वारा लोकगीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर सभी विभागों द्वारा अपना-अपना स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी आम जनता को दिया गया।
उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद के विभिन्न कालेजों के प्राधानाचार्य सहित बच्चों के अभिभावक व अन्त्योदय मेले एवं प्रदर्शनी में आये हुए लोग उपस्थित रहे।