अपना जिला

तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, लापरवाही क्षम्य नहीं : डीएम

घोसी/मऊ।19 सितम्बर,2017। उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में घोसी तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गॉवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता आर0एस0 सहित अनुपस्थित अधिकारियां  का एक दिन का वेतन रोकने के लिए उपजिलाधिकारी घोसी को दिये। 
उक्त अवसर पर 125 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 06 आवेदन का निस्तारण कर दिया गया। जिसमें 51 राजस्व से सम्बन्धित 16 पुलिस से सम्बन्धित 24 ग्राम विकास से सम्बन्धित 20 आपूर्ति विभाग से सम्बन्धि तमामले रहें। तहसील दिवस के अवसर पर मीनका देवी ग्राम-सिमरहां विकास खण्ड -घोसी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे नाम का राशन कार्ड नही बना है, मोहन पुत्र भागवत प्रसाद ग्राम-भैसाखरद, द्वारा प्रार्थन दिया गया कि उसका नाम खतौनी में गलत दर्ज हो गया है उसको सही कराया जाए, पप्पू पुत्र झिनकू ग्राम-बडरांव द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा हटाया जाये के सम्बन्ध में, प्रार्थना पत्र दिया गया। तहसील दिवस में ज्यादा तर मामले प्रधान मंत्री आवास की मांग के रहें।  उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी घोसी, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेय, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार घोसी, नायब तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *