अपना जिला

तपोभूमि देवकली देवलास के सपूत शशिकान्त यादव ने आईईएस की परीक्षा में पायी 84 वीं रैंक 

नदवासराय/ मऊ। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना अन्तर्गत देवलमुनि की तपोभूमि देवकली देवलास की माटी का सपूत शशिकान्त यादव पुत्र रामू यादव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई आईईएस की परीक्षा में आल इण्डिया रैंक में 84वीं रैंक प्राप्त कर ग्राम सहित जनपद का नाम रोशन किया है। 11 सितम्बर को परीक्षाफल निकले के बाद दिल्ली से युवक के घर आते ही परिवार सहित ग्राम पंचायत व क्षेत्रीय लोगों ने फूलमालाओं से लाद दिया व ग्राम प्रधान सम्पाती देवी ने जनपद का नाम रोशन किये लाल को आरती कर मिठाई खिलाई। शशिकान्त यादव ने प्रारम्भिक शिक्षा (एक से पांच तक) देव बालक शिक्षा निकेतन देवकली देवलास-मऊ व जूनियर की पढाई पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदवासराय से तथा हाईस्कूल व इण्टर की पढ़ाई रामरती सेकेण्ड्री हाईस्कूल लुदुही-मऊ से पास कर इंजिनियरिंग की तैयारी कानपुर में करके। बीटेक मोतीलाल नेहरू इंजिनियरिंग इलाहाबाद से पास किया। इस सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई श्रीकान्त यादव को दिया। इस अवसर पर शशिभूषण पाण्डेय, अभिषेक यादव, पूर्व प्रधान कैलाश राजभर, धनन्जय पाण्डेय, श्याय कुंवर, समाजसेवी अजय जायसवाल, मु0 इरफान, पंकज, मनोज सैकडों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *