तत्वबोध सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में बच्चों को दी गई यातायात की जानकारी
मऊ। यातायात माह नवम्बर 2017 के अनुक्रम में तत्वबोध सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल पुरानी तहसील मऊ में शुक्रवार को कैम्प लगाकर यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लगभग 300 छात्रा-छात्राओं को यातायात के नियमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट बांटे गये तथा हिदायत किया गया कि बच्चें सड़क पर न खेले, सड़क को दौड़ कर पार न करें, सड़क पार करते समय दाहिने-बांये देखकर पार करें, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चें मोटरसाइकिल न चलाये तथा तीन सवारी बैठकर न चलें/चलाये, यातायात नियमों का पालन करे, वाहन का नम्बर साफ व सही लिखावाये कलात्मक व चमकीले धाँतु के न हो, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन कदापि न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नशा के सेवन कदापि न करें, वाहन के शीशें पर काली फिल्म न चढ़ाये, तथा वाहन चालक ड्राइवरी लाईसेंस व वाहन से सम्बन्धित कागजात सदैव अपने पास रखें व यातायात पुलिस के संकेतो को देखे व यातायात के नियमों का पालन करें। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैनेजर श्री एचसी तिवारी, प्रधानाचार्य श्री संतोष पाण्डेय, अध्यापकगण रंजना राय, सरला मिश्रा, सुमन राज आदि उपस्थित रहे। इस दौरान यातायात प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह व आरक्षी ट्रैफिक विरेन्द्र कुमार यातायात टीम के साथ उपस्थित रहे।