डेयरी उद्यमिता विकास योजना का जिला स्तरीय कार्य शाला का आयोजन
“अपना-मऊ”
मऊ। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण किसान विकास बैंक मऊ के तत्वावधान में डेयरी उद्यमिता विकास योजना का जिला स्तरीय कार्य शाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के बैंकर्स उपस्थित रहे। कार्यशाला में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक ने प्रोजेक्टर के माध्यम डेयरी उद्यमिता पर प्रकाश डालते हुये जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में पशु पालन विभाग के डिप्टी सी.बी.ओ उपस्थित रहे, कार्यक्रम का शुभारम्भ डी.डी.एम तथा आर.एम काशी गोमती और डिप्टी सी.बी.ओ ने संयुक्त रूप से सम्बोधित किया व जानकारी दी। व नाबार्ड डी.डी.एम ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि डेयरी उद्योग के क्षेत्र में ऋण को बढ़ाये तथा भारत सरकार एवं नाबार्ड के द्वारा प्रदत्त छुट का लाभ उठाये। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र नाथ मौर्या, रामनरेश यादव, डी.के मौर्या, मनोज कुमार पाण्डेय, यू.एन मिश्रा, एस.एन. यादव, बाबूलाल यादव, अरूण कुमार जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहें।