डी.सी.एस.के.पी.जी कालेज में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया
मऊ। डी.सी.एस.के महाविद्यालय में बसंत पंचमी के दिन सोमवार को कॉलेज परिसर में स्थापित मां वीणावादिनी की वंदना पूजन-अर्चन एवं हवन विधि विधान से मंत्री प्रबंध समिति आदरणीय गौरी शंकर खंडेलवाल सहित महाविद्यालय परिवार के द्वारा किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2018 के तहत् छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं कर्मचारियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस पुनीत पर्व पर छात्र-छात्राओं ने कहा कि स्वच्छता को मिशन के तहत् अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए.के.मिश्र, डा. सर्वेश पाण्डेय, डा. सीपी राय, विशाल पाण्डेय सहित समस्त प्रोफेसर एवं कर्मचारियो ने अपनी सहभागिता दी।