डीएम ने दिये भूमि विवाद को दूर करने का दिया निर्देश, चेताया- शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ होगी प्राथमिकी दर्ज
मऊ, 24 दिसम्बर,2017। नवागत जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी गांव स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन, एम0डी0एम0, चौदहवां वित्त, राज्य वित्त तथा सभी कार्यां का रजिस्टर बनाकर पूर्ण कर लें अन्यथा गांव में चौपाल के दौरान यदि कोई शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने दिनांक 27 दिसम्बर को विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव के ग्राम फूलपुर, कमलासागर, का निरीक्षण किया जायेगा। अतः सभी ग्राम विकास, विकास खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भूमि विवाद को दूर करने के निर्देश दिये। यदि ग्रामीण स्तर पर कोई शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।