डीएम ने कहा ! पं0 दीनदयाल के विचारों व उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए
मऊ, 21 सितम्बर,2017। उ0प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा वृहस्पतिवार को नगर के बकवल स्थित पालिका कम्यूनिटी हाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अवसर पर अन्त्योदय मेला एवं तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी में लगे एक एक स्टाल का अवलोकन किया गया उसके उपरान्त पं0 दीनदयाल के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ऋषिरेन्द्र कुमार ने कहा कि हमे पं0 दीनदयाल के विचारों व उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। उन्होनें कहा कि जनपद के स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण, पंचायती राज, मनरेगा, कृषि, समाज कल्याण, लधु सिंचाई, बाल विकास एवं महिला कल्याण, पी0डी0डी0आर0डी0ए0, पशुधन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान सहित सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है। जिसमें जनता को अलग-अलग जानकारी दी जा रही है। यह एक सराहनीय कदम है उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सपना सबका साथ सबका विकास हो इस लिए प्रदर्शनी के माध्यम से हर व्यक्ति को चलायी गयी योजनाआें का लाभ मिल रहा है। उन्होने पं0 दीनदयाल के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे प्रारम्भिक समय से ही समाज के प्रति अत्यधिक समर्पित थें इसलिए हमे भी पं0 दीनदयाल के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा लोगों को स्वच्छता के बारें में शपथ दिलायी गयी और विशिष्ट अतिथि ने कहा कि पं0 दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के अन्तिम व्यक्ति के कल्याण के बारे में सोचना चाहिए उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को शौचालय बनवाकर उसका उपयोग करना चाहिए जिसे स्वयं स्वस्थ्य रहें एवं उनका परिवार भी स्वस्थ्य रहें। परियोजना निदेशक बी0बी0 सिंह द्वारा प्रधान मंत्री आवास एवं ए0आर0एल0एम0 के समुहां के कार्य प्रणाली आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया इसके साथ ही 500 लभार्थियों को वही स्वीकृति पत्र दिया गया तथा जिला पंचायत राज विभाग द्वारा 200 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय ने कहा कि एक साथ सभी 44 विभागों को एक छत के निचे लाकर निश्चित रूप से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने एक सराहनीय कार्य किया है। जिससे कि उ0प्र0 सरकार के मंशा के अनुसार सबका साथ सबका विकास का कार्य पुरा हो रहा है। उक्त अवसर अलग-अलग विभागां के पात्र लाभार्थियां को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। उक्त अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार विरेन्द्र यादव द्वारा सांस्कृतिक के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजानाआें का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त अवसर पर स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण, पंचायती राज, मनरेगा, कृषि, समाज कल्याण, लधु सिंचाई, बाल विकास एवं महिला कल्याण, पी0डी0डी0आर0डी0ए0, पशुधन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, राजकीय यूनानी चिकित्सालय, होम्यो पैथिक विभाग, राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग, कौशल विकास मिशन, जिला विज्ञान क्लब, पशुपालन विभाग, मतस्य विभाग, गन्ना विभाग, सेवा योजन कार्यालय, महिला समाख्या, परिवन विभाग, यूनियन बैक आफ इण्डिया, उद्यान सहित सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी लगाकर अपने योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा है। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। प्रदर्शनी शुक्रवार और शनिवार तक पालिका के सभागार में लगी रहेगी जनपद वासी भारी से भारी संख्या में पहुंचकर प्रदर्शनी इसका लाभ उठा सकते हैं।