अपना जिला

डीएम का एआरटीओ व बच्चा जेल का औचक निरीक्षण

मऊ, 30 दिसम्बर,2017। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा शनिवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय एवं बच्चा जेल का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वहा उपस्थित जनता से सीधे संवाद स्थापित किया गया कि आप का काम सुचारू रूप से हो रहा है कि नहीं तथा कितना पैसा डी0एल0 के लिए मांगा जा रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी काउण्टर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 कहकशा खातून को निर्देश दिये कि इस परिसर में कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न होने पाये आम जनता अपना खुद कार्य करायें इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा इसके पश्चात बच्चा जेल का निरीक्षण किया गया वहां पर 92 बच्चे विभिन्न धाराओं में बन्द मिले। जिलाधिकारी ने अधीक्षक को इन बच्चों को पढ़ाने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर बच्चों द्वारा खाना के संबंध में शिकायत की गयी। जिलाधिकारी ने इसे ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा दी जा रही सारी सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये और साथ ही साथ यह भी कहां गया कि दूबारा निरीक्षण करने पर बच्चों द्वारा शिकायत की गयी तो सख्त से सख्त कार्रवाही की जायेगी।
उक्त अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेेट डा0 राजेश, ए0आर0टी0ओ0 कहकशा खातून, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420