अपना जिला

डायल 100 व दोहरीघाट पुलिस ने घर से 50 लीटर अवैध शराब पकड़ा

“अपना-मऊ”

मऊ। थाना दोहरीघाट अन्तर्गत दिनांक 04.09.2017 को उप निरीक्षक प्रेम बहादुर यादव मय हमराहियान व पीआरवी 2268 के
कर्मचारीगण एचसीपी रामचन्द्र सोनकर मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुरंगा से अर्जुन पुत्र डोमा हरिजन निवासी कुरंगा थाना दोहरीघाट के घर की तलाशी के दौरान एक नीले रंग के गैलन में 50 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 500 ग्राम फिटकिरी, 250 ग्राम नौसादर, 01 किलोग्राम यूरिया, एक किलोग्राम नमक बरामद किया गया। इस दौरान अभियुक्त उपरोक्त भागने में सफल रहा। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 272, 273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *