डायल 100 मऊ में टाप पर रहा कोतवाली, काेपागंज व दाेहरीघाट का पीआरवी
मऊ। जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव यादव के कुशल निर्देशन में तथा लगातार मानिटरिंग के उपरान्त जनपद मऊ यूपी 100 का रिस्पांस टाईम में जाेन में प्रथम स्थान व प्रदेश में दुसरा स्थान प्राप्त किया है। जनपद की सबसे अच्छी पीआरवी 2253 कोतवाली, पीआरवी 2267 काेपागंज, पीआरवी 2270 दाेहरीघाट का रहा है।