अपना जिला

डान वास्को स्कूल के वार्षिकोत्सव में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

 मऊ। शहर क्षेत्र के दशई पोखरा स्थित डान वास्को स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्लोगन के आधार पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, इसलिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हम सभी का मुख्य दायित्व है। नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुहम्मद तैयब पालकी ने कहा कि शिक्षा ही वह ऐसा हथियार है, जिसे आधार पर हम अपने अधिकारों व कर्तव्यों की अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त कर पाते हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन द्वारा किए गए आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बच्चों के व्यक्तित्व का काफी विकास होता है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना व सरस्वती पूजन के साथ हुआ। बच्चों द्वारा वंदे मातरम, राजस्थानी गीत, बंगाली गीत, पंजाबी गीत, अंग्रेजी, भोजपुरी, भारत के अन्य प्रांतों के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गए। इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, फौजी बेटी, दशावतार, डांडिया, कौव्वाली आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ में हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक सोनपुर का मेला की भावपूर्ण प्रस्तुति किया गया। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश नंदन राय, देवेन्द्र बहादुर राय उर्फ डब्लू राय ने सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना मेहरोत्रा ने सफल कार्यक्रम आयोजन को लेकर सभी के प्रति आभार प्रकट किया। उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में ओम शर्मा, सात्विक राय, प्रांजल उपाध्याय, अमन यादव, अभिजित, शुभम, खुशी, दिव्यांश, संचरिका शर्मा, अनुष्का, आर्यन आदि ने बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद उपाध्याय, राजेश श्रीवास्तव, एडवोकेट हरिद्वार राय, गीताजंली, मजीद, रामाश्रय, सुजीत, देवेश, विश्वजीत, अर्चना, गजाला, लक्ष्मी, अनामिका, विजेता, रीता, सोनम, सबा, सपना, हुस्ना, रामकरन, मिथिलेश, वकील, मिलन, हरिन्द्र, जीशान, रितिका, अंशिका, आदित्य, शिखर, अंतिमा, अक्सा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *