अपना जिला

ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर मजदूर की मौत

मधुबन, मऊ। थाना क्षेत्र के सुग्गीचौरी चट्टी पर सोमवार की सायं ईंट लदी ट्रैक्टर -ट्राली ब्रेकर पर उछलते ही उस पर बैठा मजदूर नीचे गिरकर ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर आदमपुर के एक ईंट-भट्ठे पर पड़ोस के गांव कटघरा महलू निवासी बाऊ राजभर (50) मजदूरी करता है। वह सोमवार की सायं ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठकर टमठा (दुबारी) के लिए आ रहा था। जैसे ट्रैक्टर ट्राली सुग्गीचौरी चट्टी के समीप पहुंचा कि सड़क पर बने ब्रेकर पर ट्रैक्टर उछल गया। इसी बीच मजदूर की ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख आस-पास के लोग मौके पर आ गए। लोगों की मानें तो मृत मजदूर के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *