ट्रेक्टर पलटा, चालक घायल
नदवासराय/मऊ। घोसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत विक्कमपुर मोड़ पर तेज गति से जा रही एक खाली ट्रेक्टर गांव की तरफ घुमाते समय अनियंत्रित होकर पलट गयी। संयोग अच्छा रहा कि किसी के हताहत होने सूचना नहीं है लेकिन ट्रेक्टर चालक हरिन्द्र चौहान स्वयं बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़ कर आये, पलटे ट्रेक्टर को सीधा कर ट्रेक्टर चालक को निकाले और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी भेज दिये।