ट्रांसपोर्टर अजीत सिंह के घर से रिवाल्वर समेत लाखों की चोरी का नहीं हुआ पर्दाफाश
( चंद्रशेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट )
मऊ। शहर कोतवाली अंतर्गत भीटी मुहल्ले में एक सप्ताह पूर्व ट्रांसपोर्टर के घर ताला तोड़कर लाखों रुपए नगदी समेत लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी की घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है। घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस सिर्फ कागजों में छापेमारी व पूछताछ की कार्रवाई करने तक ही सीमित है। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं एवं पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित व्यापारियों समेत संभ्रांत नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
बताते चलें कि स्थानीय कोतवाली अंतर्गत भीटी मुहल्ला निवासी ट्रांसपोर्टर अजीत सिंह एक सप्ताह पूर्व परिजनों के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर में ताला बंद करके दिल्ली चले गए थे। इस बीच चोरों ने सन्नाटे का फायदा उठाते हुए घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गए थे और आलमारी में रखे 1.40 लाख रुपए नगदी, एक लाइसेंसी रिवाल्वर समेत लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए थे। चोरी की घटना की सूचना लगते ही ट्रांसपोर्टर अजीत सिंह ने घर पहुंचकर शहर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं मौके पर शहर कोतवाल, डाग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन भी किया था, लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस टीम द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं किया गया है। उधर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर समेत संभ्रांत नागरिकों ने चेताया है कि अगर जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश नहीं किया गया तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा।