ट्रक मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत
मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गालिबपुर महताबपुर छावनी मऊ- आजमगढ़ मऊ मुख्य मार्ग के पास शुक्रवार की सायं लगभग 08 बजे बाइक व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क पर उपस्थित भीड़ ने बताया कि कुछ लोग शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां मृतक के परिजन पहुंचे तो शव को अस्पताल से लेकर घर की तरफ चल दिए। घटना सड़क पर तैनात पुलिस के लोगों ने दोनों शव को सड़क के किनारे रखवा कर जांच पड़ताल में जुट गई ।
62 वर्षीय मासीर पुत्र जमीर व गुडडू खान उम्र 35 वर्ष जो शुक्रवार को मऊ गए हुए थे और वहां से शाम को यह दोनों व्यक्ति अपने बुलेट पर बैठकर अपने घर गालीबपुर के लिए चले। और जब घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी बुलेट को अपने घर के तरफ टर्न किए तो इसी बीच मुहम्मदाबाद गोहना की ओर से एक ट्रक मऊ तरफ तेज गति से जा रहा था कि बाइक सवार इन दोनों के बुलेट में जोर से टक्कर मार दिया। जिसमें यह दोनों मौके पर ही सड़क के किनारे तड़फ़ड़ाकर कर दम तोड़ दिए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 108 नंबर की एंबुलेंस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाइ जहां चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।