ट्रक में मिली लाश के मामले में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना हलधरपुर में दिनांक 20.10.17 को थाना प्रभारी नीरज पाठक व हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर खाश की सूचना पर बलिया मोड़ से मु0अ0सं0 341/17 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आबिद खान पुत्र नुरुद्दीन खां निवासी सैसपुर थाना सैसपुर जनपद देहरादून उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। इस अभियुक्त की गिरफ्तारी थाना हलधरपुर क्षेत्रार्न्तगत पेट्रोल पंप के पास ट्रक में मिली लाश के मामले में हुयी है।