ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत
रतनपुरा/मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा गांव के समीप एक एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने साथी युवक के साथ बाइक पर सवार होकर के बहन को खिचड़ी पहुंचाने जा रहा था, यह दर्दनाक हादसा 16 जनवरी 2018 किसान 5:30 बजे के लगभग घटित हुई।
बताया जाता है कि मृतक दीपक यादव 16 वर्ष पुत्र सुरेश यादव नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज रतनपुरा का हाई स्कूल का छात्र था और हलधरपुर थाना क्षेत्र के नसीराबाद कला ग्राम पंचायत अंतर्गत उसरा पुरवे का निवासी था। 16 जनवरी की शाम 5:00 बजे के लगभग वह अपने पड़ोसी लखन यादव पुत्र स्वर्गीय लाल जी यादव 18 वर्ष के साथ लखन यादव की बहन के यहां खिचड़ी ले कर के बाइक पर सवार होकर के बिल्थरारोड की तरफ जा रहे थे। बाइक मृतक का साथी लखन यादव चला रहा था! मृतक बाइक पर पीछे बैठा हुआ था, बाइक ज्योहि विलौझा कुशाडीह मोड के पास पहुंची और वे रतनपुरा भीमपुरा मार्ग पर ज्योंही बाइक घुमाए तभी भीमपुरा से रतनपुरा की तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक चला रहा लखन यादव बाइक समेत पटरी पर जा गिरा जबकि दीपक यादव ट्रक के अगले हिस्से की चपेट में आ गया, और गंभीर रुप से घायल हो गया आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर घटनास्थल का एक प्रत्यक्षदर्शी रतनपुरा पुलिस चौकी को इस हादसे की सूचना दे दी, रतनपुरा पुलिस जो उस समय रतनपुरा भीमपुरा तिराहे पर पिकेट ड्यूटी कर रहे थे, इस ट्रक को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया! और उसे थाना ले गए, उधर पुलिस मृतक दीपक यादव के शव को अपने कब्जे में लेकर के दूसरे दिन अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। ट्रक स्वामी हलधरपुर थाना क्षेत्र के साहुपुर ग्राम पंचायत का व्यापारी बताया जाता है। मृतक दीपक यादव अपने चार भाइयों में मझला था, उसकी मां बिंदू देवी ग्रीहिनी है, जबकि उसकी पिता ईट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है।