जुआ खेलते हुए 350 रूपये और ताश के पत्तों के साथ 5 गिरफ्तार
मऊ। थाना घोसी में रविवार सायंकाल उप निरीक्षक अमरजीत यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भिखारीपुर से जुआ खेलते हुये आशीष चौहान पुत्र घुरा चौहान, धर्मेन्द्र चौहान पुत्र विजय चौहान, विजय चौहान पुत्र शंकर चौहान, रमेश चौहान पुत्र कुबेर चौहान, विजेन्द्र चौहान पुत्र पारस चौहान निवासीगण भिखारीपुर थाना घोसी मऊ के कब्जे से माल फड़ 350 रूपये तथा 52 पत्ते के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0 575/17 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।