‘जीरो’ में नजर आएंगे शाहरुख, कट्रीना और अनुष्का
बॉलीवुड के फिल्म प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. शाहरुखान, कट्रीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म जीरो का पोस्टर और प्रोमो रिलीज हो गया है. अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का प्रोमो पोस्ट किया है. इस फिल्म में शाहरूख खान मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म को आनंद एल राय डॉयरेक्ट कर रहे हैं. जीरो फिल्म की खासियत ये है कि इस में बाहुबली को टक्कर देने वाली स्पेशल इफेक्ट्स होंगे. ये फिल्म इतनी खास है कि इस फिल्म के लिये शाहरुख खान पूरे एक साल बाद कोई फिल्म कर रहे हैं.