जिस गांव के आधा सैकड़ा से ज्यादा नौजवानों ने अपनी जान, अपनी मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते दिया हो उस गांव उस माटी उन माताओं को मैं बार-बार नमन् करता हूं : शिवप्रताप शुल्क
मऊ। आजाद हिंद फौज के सिपाही व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेफ्टिनेंट पंडित मदन मोहन दुबे की 29वीं पुण्यतिथि पर मऊ जनपद के रानीपुर विकास खण्ड के काझा गांव में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल व विशिष्ट अतिथि उ.प्र. सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान व सांसद हरिनरायन राजभर ने यूपी सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंन्त्र देव सिंह द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर रविवार को आज़मगढ़ रीजन को पहली जनरथ बस की सौगात को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान देश की आजादी में अपना योगदान रखने बाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को भी सम्मानित किया गया तथा गरीबों कै कम्बल वितरित किया गया। इस दौरान घोसी लोकसभा के सांसद हरिनरायण राजभर भी मौजूद रहे।
उपस्थित रहे ।
केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि काझा गॉव के आजादी के स्वतंत्रता संग्राम के सिपाहियों के बारे में सुना था। आज यहां आकर मैं धन्य हो गया। काझा की मां कितनी महान थी जो देश की आजादी के लिए इतने वीर योद्धा दिये। जिस गांव के आधा सैकड़ा से ज्यादा नौजवानों ने अपनी जान अपनी मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते दिया हो उस गांव उस माटी उन माताओं को मैं बार-बार नमन् करता हूं। उन्होंने गांव के विकास के लिए हर मदद देने की बात की। बताया कि जिस जनरथ बस है वे आज उद्घाटन किए हैं वे अभी तो जनरथ के नाम से ही जायेगा। लेकिन उनका प्रयास होगा कि बस का बदल कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनरथ बस हो। इसके लिए वह हर प्रयास करेगें।
विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मऊ जनपद का काझा गांव भारत के जश्ने आजादी का गवाह है। जिस गांव के 56 वीर सेनानियों ने कुर्बानी दी हो वहां की मिट्टी व मां दोनों पूज्यनीय है। श्री चौहान ने गांव के पोखरे के सुन्दरी करण के बारे में कहा मैं इस कार्य को अवश्य पूरा करूंगा।
विशिष्ट आतिथि सासंद हरिनरायण राजभर ने कहा कि आयोजक ने गांव के खराब सड़क बारे में ध्यान दिलाया है, सांसद निधि में पैसा आते ही इस सड़क का निर्माण सबसे पहले कराऊंगा। इस सड़क का नाम भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मदन मोहन के नाम से रखा जाएगा।
आयोजक पत्रकार आनन्द दूबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अतिथियों का बूके, स्मृति चिह्न व साल पहनाकर स्वागत किया। इसके पूर्व सभी अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर स्थापित पंडित मदन मोहन दुबे के फोटो पर फूल और माला चढ़ाया तथा गरीबों को अपने हाथों से कंबल बांटे।
बताते चले कि परिवहन मंत्री द्वारा स्वतंत्र स्वतंत्रता सेनानी के पुण्यतिथि पर मऊ जनपद वासियों को तोहफे के रुप में मिला यह एसी बस मऊ से वनदेवी, पिपरीडीह होते हुए काझा, चिरैयाकोट जाएगी वहां से आजमगढ़ होते हुए फैजाबाद लखनऊ कानपुर तक चलेगी, तथा इसी रूट पर वापस होते हुए कानपुर से मऊ को आएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, गणेश सिंह, प्राचार्य अरूण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बजरंगी सिंह, भारत सिंह, झब्बू सिंह, रवि शर्मा, बबलू सिंह मोनू, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।
खबर का किसी प्रकार का कॉपी पेस्ट करना, कॉपीराइट एक्ट के तहत उल्लंघन है। यह बिना अपना मऊ के इजाजत के गैरकानूनी होगा।