जिला स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन 19 को
मऊ। जिला स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक /बालिका एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन खेल निदेशालय, उ0प्र0, एवं उ0प्र0 एथलेटिक्स संघ के समन्वय से आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन दिनांक 19.09.2017 को प्रातः 10.00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में किया जायेगा। उक्त ट्रायल में भाग लेने वाले सब जूनियर बालक/बालिका खिलाड़ियों की जन्मतिथि दिनांक 06 नवम्बर 2001 से 05 नवम्बर, 2003 के मध्य एवं जूनियर बालक/बालिका खिलाड़ियों की जम्नतिथि दिनांक 06 नवम्बर 1999 से 05 नवम्बर ,2001 के मध्य होनी चाहिए। ट्रायल में भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों को अपने विद्यालय से प्राप्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र, व आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अतः जिला स्तरीय ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड एवं पात्रता प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 19.09.2017 को प्रातः 10.00 बजे से पूर्व स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ में सम्पर्क स्थापित करें।