जरूरत मंदों को कम्बल, भोजन, बच्चों को स्वैटर, टोपी, कापी का निःशुल्क वितरण
मऊ। जरूरत मंदों को कम्बल, भोजन, बच्चों को स्वैटर, टोपी, कापी, आदि का निःशुल्क वितरण जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं कान्ट्रैक्टर धीरेन्द्र सिंह के द्वारा अपने गॉव करपियॉ में लगभग 125 कम्बल एवं बरनवाल सेवा समिति के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण बरनवाल द्वारा 125 लंच पैकेट एवं गॉव के होनहार पी0सी0एस0 आफिसर आशुतोष सिंह द्वारा लगभग 100 बच्चों के लिए स्वैटर एवं टोपी का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह पुलिस उपाधिक्षक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश सिंह जिलाउपाध्यक्ष भाजपा नें किया। अन्त में ग्रामवासियों नें मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानपति राणासिंह, हरिकेश, जयप्रकाश सिंह, अम्बिका, हेमन्त, रमेश, आदि लोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।