दुनिया 24X7

जब स्वीमिंग पूल में आ गया क्रोकोडाइल

अगर आप भी स्वीमिंग पूल में नहाते हैं. तो जरा सावधान रहियेगा क्योंकि आज जो खबर और वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. जिस स्वीमिंग पूल में आप गर्मियों से निजात पाने के लिए गोता लगाते हैं. अगर आप को उसी स्वीमिंग पूल में करीब 8 फुट का लंबा घड़ियाल यानि मगरमच्छ मिल जाएगा तो आप क्या करेंगे. क्या हुआ आप सोच कर ही डर गएं.लेकिन ये हकीकत है अमेरीका के फ्लोरिडा का जहां एक घर में बने स्वीमिंग पूल में विशालकाय मगरमच्छ मजे से चिल कर रहा था. तभी मकान मालिक की नजर उस घड़ियाल पर पड़ी. तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-फानन में वन्य संरक्षण की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिर दोनों टीमें मगरमच्छ को स्वीमिंग पूल से बाहर निकानले में जुट गईं. काफी देर तक कड़ी मशक्कत के बाद दोनों टीमों ने क्रोकोडाइल पर काबू पाया. हमारी तो आप से यही सलाह है कि अब जब भी स्वीमिंग पूल में डुबकी लगाइयेगा. तो एक बार स्वीमिंग पूल का जायजा जरूर ले लीजिएगा. क्योंकि सावधानी हटी. तो दुर्घटना घटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *