जब युवक के जेब से निकला अजगर का बच्चा
अजगर का नाम सुनकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन अगर आप ये सुने कि एक युवक अपनी जेब में 14 इंच का अजगर लेकर घूम रहा है तो आपको कैसा लगेगा. जी हां चौकिए मत ये बात सौ आने सच है. और ये मामला बर्लिन का है. जहां पुलिस ने एक युवक के पैंट की जेब से जिंदा अजगर को बरामद किया है. ये युवक इस अजगर के बच्चे को अपनी जेब में लेकर घूम रहा था. जब पुलिस की नजर बच्चे की जेब पर पड़ी तो पुलिस ने उससे पूछताछ की. जिसके बाद ये खुलासा हुआ कि बच्चा अपनी जेब में अजगर के बच्चे को लेकर घूम रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है. और उसे जानवर को नुकसान पहुंचाने वाले कानून के तहत सजा देने की तैयारी में जुटी हुई है.