जनपद मऊ से शांति भंग की आशंका में 31 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 07.11.17 को थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा कैलाश कनौजिया पुत्र स्वः तेजु कनौजिया,निरहू कनौजिया पुत्र तेजू कनौजिया निवासीगण पचिस्ता मोलनापुर चिरैयाकोट, थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा रजनू,मनोज व प्रमोद कुमार पुत्रगण बद्रीनाथ निवासीगण सलेमपुरा दक्षिणटोला, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा ठाकुर प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद निवासी भगवानपुरा, दीपचन्द्र पुत्र श्रीपति व भृगुनाथ पुत्र फौजदार निवासीगण मुहम्मदाबाद सिपाह दोहरीघाट, थाना घोसी पुलिस द्वारा ओम प्रकाश पुत्र स्वः किशोर निवासी कटिहारी घोसी व विरेन्द्र पुत्र छन्नी निवासी जमुवारी घोसी, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा प्रेमचन्द्र मौर्या पुत्र स्वः चन्द्रदेव मौर्या,रामअवध मौर्या पुत्र शंकर मौर्या, व राधेश्याम मौर्या पुत्र रामअवध मौर्या निवासीगण पकड़ौहा, राम सेवक पुत्र स्वःलोकनाथ यादव, रामबदन पुत्र स्वः कविराज यादव निवासीगण पीपरसाढ़, द्वारिका प्रासद पुत्र बाल गोविन्द व अनिल पुत्र हरिमंगल निवासीगण गोटहा हलधरपुर, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अरुण कुमार चौहान पुत्र सुदामा चौहान व मनोज कुमार पुत्र स्वः चन्द्रदीप निवासी नवापुरा बड़ी कमरिया कोतवाली, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा शिवचन्द्र कश्यप पुत्र वृज नारायन कश्यप, त्रिलोकी कश्यप पुत्र जवाहिर कश्यप निवासीगण नगरीपार व केदार चौहान पुत्र परदेशी चौहान निवासी सुरहूरपुर, थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा राम किशून पुत्र जगमनि, करीमन पुत्र घुरभारी, श्यामलाल पुत्र मोती, संतलाल पुत्र मोती निवासीगण काझा खुर्द व कमलेश पुत्र मुद्रिका निवासी टीका देवरी थाना चितबड़ा गाँव जनपद बलिया व निखिल कुमार पुत्र सुमेश्वर राय निवासी चाँदमारी इमिलीयाँ सरायलखन्सी मऊ को शांतिभंग की आंशका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।