चोरी हुये सफेद धातु (चांदी) व नगद 3000 रुपये के साथ एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना सरायलखन्सी में दिनांक 13.10.17 को, उ.नि. मनोज कुमार सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर कहिनौर से मुअ0सं0 457,17 धारा 457,380 भादवि में वांछित अभियुक्त गुग्गा राम पुत्र देवनाथ निवासी कहिनौर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के कब्जे से दो जोड़ी चाँदी का पायल कीमत लगभग (5000 रुपये) व नकद 3000 रुपये बरामद कर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।