चोरी के 7 बोलेरो वाहन संग दो गैंग लीडर धराये, पुलिस टीम को एसपी ने दिया 10 हजार का ईनाम
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब 18.01.2018 को समय 18.20 बजे, बलिया रोड़ पर स्थित पटेल ढ़ाबा के पास से शातिर अन्तर्जनपदीय चार पहिया वाहन चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई, दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए तथा गिरोह के सरगना स्कार्पियो वाहन से भागने सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही 06 बोलरो वाहन तथा एक पिकअप सहित कुल सात चार पहिया वाहन बरामद हुए। उक्त वाहन दूसरे राज्यों एवं जनपदों से चुरा कर लाए गये थे तथा इन्हे पूर्वाचंल के जनपदों में बेचने की तैयारी थी। बरामद वाहनो में दों वाहन यूपी 65 बीई 5083 एंव यूपी 31 एई 1691 के सम्बन्ध में थाना फूलपुर जनपद वाराणसी में चोरी का अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस ने वाहन चोर गैंग में जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है उसमें अरशद अन्सारी पुत्र लतिफ निवासी मुस्तफाबाद जहुराबाद थाना बरेसर ,जनपद गाजीपुर, अलीनकी उर्फ घसेटु उर्फ मंत्री पुत्र इन्दारू हुसैन ग्राम चहुराबाद थाना बरेसर जनपद गाजीपुर है।
वहीं मुहशीन खाँ पुत्र जमीहसन ग्राम मिर्चा थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर भागने में सफल रहा।
इनके पास से बोलरो रजिस्टेशन नम्बर (जेएच 10 एए 0406), बोलरो रजिस्टेशन नम्बर (यूपी 31 एई 1691), बोलरो रजिस्टेशन नम्बर (यूपी 67 डी 3191), बोलरो रजिस्टेशन नम्बर (जेएच 09 वाई 1362), बोलेरो रजिस्टेशन नम्बर (जेएच 10 वी 7426), बोलरो रजिस्टेशन नम्बर (यूपी 65 बीई 5083), बोलरो पिकअप रजिस्टेशन नम्बर (यूपी 67 एटी 0273) बरामद किया।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में आनन्द सिंह प्रभारी स्वाट टीम प्रथम, उ0नि0 प्रकाश शुक्ला, विनय कुमार सिंह, ब्रहमदीन पाण्ड़ेय, का0 अनिल यादव, सर्वेश यादव, तौशिफ खाँ ,महेन्द्र यादव स्वाट टीम मऊ रहे। पुलिस अधीक्षक मऊ ललित कुमार सिंह द्वारा उक्त पुलिस टीम को 10.000/रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हैं।