‘चीट इंडिया’ में नजर आएंगे इमरान हाशमी
चॉकलेटी हिरो इमरान हाशमी एक बार फिर से बॉलीवुड में नजर आएंगे. काफी दिनों से फिल्मों से दूर रहने के बाद अब वो नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसी खबर है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी बेहद गंभीर नजर आएंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि इमरान की ये फिल्म बिल्कुल अलग होगी अब तक लव स्टोरी जैसी फिल्मों में भूमिका निभाने वाले इमरान इस फिल्म में भारत की शिक्षा प्रणाली में व्यापत घोटाले पर चोट करते हुए नजर आ सकते हैं. इमरान का कहना है कि यह फिल्म उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक साबित होगी. वो फिल्म की कहानी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. चॉकलेटी हिरो के तौर पर बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले इमरान को नये अवतार में कितना पसंद किया जाएगा. ये तो आने वाला वक्त बताएगा.