अपना जिला

चिरैयाकोट नगर पंचायत से लीलावती देवी ने ली प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ, सभासदों ने भी लिया शपथ

चिरैयाकोट। श्रीकृष्ण उ.मा.विद्यालय (यादव) के मैदान में मंगलवार को चिरैयाकोट नगर पंचायत की पहली नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लीलावती यादव को उपजिलाधिकारी अनुप कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान 15 वार्डो से नव निर्वाचित सभासद सदस्यों को भी पद व गोफनियता की शपथ दिलाई गयी।
सभासद सदस्यों में वार्ड न.1-रसुलपुर से पुनम देवी, 2 कमालचक से प्रमोद कुमार 3 ताजपुर से अखिलेश पाण्डेय, 4 वलिनगर से संदीप कुमार ऊर्फ चुन्नी, 5 औसतपुर से सऊद, 6 मोलनागंज से राजकुमारी देवी, 7 मुबारकपुर से मु.हसन, 8 अब्दोपुर से मोनू यादव, 9 मनाजीत से मंजूसा सिंह, 10 दरियापट्टी से कलावती यादव, 11 महतवाना से ज्ञान्ती देवी, 12 युशुफाबाद से इरफान खां, 13 जमीन दुर्गा से नूरजहां, 14 सोहबागदाशी से शहाना, 15 जमीनबुढ़ान से मुख्तार कुरैशी ने शपथ ग्रहण की।
अध्यक्ष ने नगर के विकास कर समस्याओं को दूर भगाने का संकल्प लेते हुये लोगों को भरोसा दिलाया। अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व जिप सदस्य रामप्रताप यादव ने नगर के सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सारे गिला सिकवा भूलाकर आओ हमसब मिलकर नगर का विकास करे। छोटे पुत्र मनाजीत के ग्राम प्रधान जयप्रताप यादव ने सभी लोगों नगरवासियों से झूठे अफवाहों से बचने कि अपील करते हुए नगर के विकास मे सहयोग कि अपील की। इस अवसर पर भारी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *