चिकित्सा अधिकारी बाल बाल बचे
रतनपुरा/मऊ। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ भैरव कुमार पांडेय बुधवार को प्रातः सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुुुताबिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भैरव कुमार पांडेय अपनी मारूती की बैगनार कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, जैसेे ही वे चमड़ा गोदाम के समीप पहुंचे , घना कोहरा की वजह से वह घुमावदार सड़क पर अपना नियंत्रण खो बैठे, और पुल के नीचे चले गए। यह गनीमत थी कि गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर उसी हालत में खाई में पड़ी रही, पलटी नहीं। जिससे उन्हें खरोंच तक नहीं आई। गाड़ी भी सही सलामत है। घटना 20 दिसंबर की प्रातः 6:00 बजे के लगभग की है। धमाके की आवाज होने के बाद आसपास के लोग तत्काल वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर पाया कि डॉक्टर सही सलामत है, तो उन लोगों ने राहत की सांस ली, इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।