अपना जिला

चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 583 रुपये का सिक्का व 27 शीशी देशी शराब बरामद

मऊ। थाना दोहरीघाट में दिनांक 14/15.10.17 को उपनिरीक्षक सुखराम यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रोडवेज स्टैण्ड कस्बा दोहरीघाट से चार संदिग्ध व्यक्तियों नूर आलम पुत्र रहमत अली, इरफान पुत्र निसार निवासीगण सदर बाजार कस्बा दोहरीघाट, सोनू पुत्र अजीज, नवापुरा थाना दोहरीघाट व आनन्द खरवार पुत्र छोटेलाल निवासी मूजापार थाना मुबारकपुर आजमगढ़ के कब्जे से 583 रुपया (सिक्का) व 27 सीसी देसी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं 451/17 धारा 457,380 भादवि से सम्बन्धित पाया गया। इस सम्बन्ध में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुये उक्त अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *