घोसी में मारपीट में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना घोसी में दिनांक 26.10.17 को प्रभारी निरीक्षक घोसी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मधुबन मोड़ से मु0असं0 656/17 धारा 147,148,323,304,506 भादवि में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त कन्हैया यादव पुत्र शिवकुमार, पंकज यादव पुत्र देवेन्द्र यादव व शिवधन यादव पुत्र लाल बिहारी निवासीगण रसुलपुर जगदेव थाना घोसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।