अपना जिला

घोसी में चोरी के तीन बोलेरो, एक स्कार्फियो व एक क्वालिस वाहन के साथ तीन गिरफ्तार

मऊ। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना घोसी पुलिस व स्वाट टीम द्धितिय को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुड़हनी घोसी में दबिश देकर विभिन्न जनपदों से चोरी की गयी 05 चार पहिया वाहन क्रमश: 1. बोलोरो (यूपी 54 एल 6054) 2. बोलोरो (यूपी 77 एम 5126) 3. स्कार्पियो बिना नम्बर 4. बोलोरो (यूपी 35 एस 3805) 5. क्लासिक जीप (डीएल 1 सीजी 6940) बरामद कर तीन शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 14.12.2017 को प्रभारी निरीक्षक घोसी मय हमराहियान व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर शिवबहादुर राय के घर कुड़हनी दबिश दिया गया इस दौरान शिवबहादुर व उसका एक साथी भागने में सफल रहा जब कि उसके द्वार पर तीन वाहनों एक स्कार्पियो व दो बोलोरो पर तीन व्यक्ति भागने के प्रयास में पकड़े गये। पूछताछ में उक्त तीनों द्वारा बताया गया कि शिवबहादुर राय उपरोक्त चोरी की गाड़ियां लाते हैं जो अपने स्कूल व किराये पर चलवाते हैं। उक्त तीनों की निशानदेही पर बोझी बाजार से दो बोलोरो जीप बरामद की गयी जिसमें से एक वाहन जनपद कानपुर में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित पायी गयी है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 757/17 धारा 419, 420, 41, 414, 411 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण में रवि राय पुत्र श्यामबहादुर, दुर्गेश राय पुत्र वीरबहादुर, पन्थी गौड़ पुत्र रामबदन गौड़ निवासीगण कुड़हनी थाना घोसी मऊ। इनके पास से बरामदगी के रूप में तीन बोलेरो जी, 1. बोलोरो (यूपी 54 एल 6054), 2. बोलोरो (यूपी 77 एम 5126) , 3. बोलोरो (यूपी 35 एस 3805), 4. एक अदद स्कार्पियो बिना नम्बर, 5. क्वालिस (डीएल 1 सीजी 6940)। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में डी0के0 श्रीवास्तव प्र0नि0 थाना घोसी, उ0नि0 संजय सरोज स्वाट प्रभारी द्वितीय, उ0नि0 बी0के0 सिंह, उ0नि0 संतोष तिवारी, एचसीपी सेनापति, आरक्षी राणाप्रताप, विष्वजीत तिवारी, राजेन्द्र यादव, जनार्दन उपाध्याय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *