अपना जिला

घोसी नगर पंचायत में पहली बार खिलेगा कमल : शिव प्रताप शुक्ला

घोसी/मऊ। भारतीय जनता पार्टी की सभा नगर के बस स्टेशन पुराना पोस्ट ऑफीस के सामने शनिवार को सम्पन्न हुई।जिसमें भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने नगर वासियों से भाजपा के अध्यक्ष व सदस्य पद के प्रत्याशियो को जिताने की अपील किया। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि जनता जनार्दन की कृपा से देश के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार लोगो की सेवा कर रही है।नगर निगम और पंचायतों में भाजपा जा प्रत्याशी को चुनाव जीता कर अध्यक्ष बना देंगे तो विकास का धन जनता की भलाई में लगेगा ।कहाकि यदि ये चुनाव जीतते है तो केंद्र एवं प्रदेश सरकार से विकास के लिये पर्याप्त धन लाने का कार्य करेंगे। भाजपा सदैव व्यापारियों किसानों युवा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करती रही है जिस तरह से प्रदेश के चुनाव के समय संकल्प पत्र के अधिकांश वादों को पूरा किया है उसी तरह से नगर पंचायतों के लिए जो संकल्प पत्र जारी किया गया है उसे पूरा करेंगे हमारे लिए देश सर्वोपरि है। लोगों से अपील किया कि भाजपा प्रत्याशी शारदा गुप्ता को कमल के फूल पर बटन दबा कर जिताने का काम करेगें। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहाकि भाजपा प्रत्याशियों की जीत की लहर चल रही है ।लोगों का भाजपा के प्रति अब भी विश्वास है। मुझे विश्वाश है कि घोसी की जनता भारी मतों से विजयी बनाएंगी । मोतीलाल राजभर ने कहाकि गरीबों ,बुनकरों एवं व्यापारियों की सरकार आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।कहा कि भाजपा में ही सभी का सम्मान व सुरक्षा निहित है। वे स्वंय को हर संम्भव मदद करने को तत्पर रहने का वादा करने के साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियो को गिनाया । अध्यक्ष व्यापार मंडल घोसी राजीव कुमार रस्तोगी ने सभी से भाजपा प्रत्याशी शारदा गुप्ता को जिताने का अपील किया । भाजपा प्रत्याशी शारदा गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट करते हुए जिताने की अपील किया। मोतीलाल राजभर ने सभी से भाजपा प्रत्याशी शारदा गुप्ता को जिताने का अपील किया ।कार्क्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह तथा संचालन नागेंद्र सिंह ने किया।इस अवसर पर कुलदीप सोनकर ,सूर्यकांत पाठक ,गोपाल सिंह ,मनोज यादव ,नीरज राही ,लक्ष्मीनारायण ,प्रेम वर्मा ,आशुतोष राय ,अम्बिका यादव ,
,कवल गिरी आदि उपस्थित रहे ।

बड़ागाँव में जनसभा रविवार को…

नगर के बड़ागाँव बाजर छोटे दरवाजे नीमतले 19 नवम्बर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मोहसिन रजा 1 बजे दिन में भाजपा प्रत्याशी शारदा गुप्ता के पक्ष में सभा को संबोधित कर वॉट देने का अपील करेंगे।उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *