घोसी के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष साकिया खातून ने सभासद संग ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
घोसी। नगर पंचायत के प्रांगण में मंगलवार को समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष साक़िया खातून के साथ सभी सभासदों को पद एवम गोपनीयता की शपथ उपजिलाधिकारी द्वारा दिलाया गया। शपथ के बाद उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा द्वारा अध्यक्ष साक़िया खातून के पति अब्दुल क़य्यूम अंसारी द्वारा जनता को निःशुल्क सेवा हेतु उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस गाड़ी का शुभारम्भ किया गया।
शपथग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा ने सर्वप्रथम अध्यक्षा साक़िया खातून को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाया।इसके के बाद सभासदों के शपथ ग्रहण के तहत सर्वप्रथम महिला सभासदों को तथा उसके बाद पुरुष सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। साथ ही सभी से नगर को आदर्श नगर बनाने के साथ अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुधाकर सिंह, प्रमुख सुजीत सिंह, अब्दुल क़य्यूम,तहसीलदार एसपी गुप्ता, इओ वीं के शर्मा, कोतवाल डी के श्रीवास्तव, इंतेख़ाब आलम, मनोज सिंह, खुर्शीद खान, राजेंद्र पाण्डेय आदि ने भी संबोधित किया।
कार्य क्रम में सभासद हाफिज नासीर, अजय दुबे, पद्माकर मौर्य, बरकतुल्ला खान, शारदा निषाद, नेहाल, शाहजनम, अखिलेश कन्नौजिया आदि के साथ राकेश पाण्डेय, अरशद कमाल, उमेश यादव, अमरेंद्र श्रीवास्तव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।