घोसी के आफताब की सुबह के कोहरे की कुछ तस्वीरें
घोसी। युवा पत्रकार व सामाजिक कार्यों में सरोकार रखने वाले आफताब आलम ने कुछ तस्वीरें भेजी हैं जिसे हम आपको दिखा रहे हैं। भीषण कोहरे की यह तस्वीर मौसम के एक-एक पल को कुछ-कुछ लम्हों के अंतराल में दर्शा रही है, और इसे इस ठंडी के मौसम में कोहरे में रजाई छोड़ कर कैमरे में कैद करने की आफताब की यह कोशिश सराहनीय तो है ही, तस्वीर भी काबिले तारीफ है अपना-मऊ टीम की तरफ से आफताब को बधाई।
आप भी भेजिए अपने आसपास की तस्वीर। हम उसे पोस्ट करेंगे अपना मऊ के पोर्टल पर तस्वीर 9451831331 WhatsApp नंबर पर भेजें।