घर में टंगे झोले में सांप ने डंसा,बच्चे की मौत
घोसी/मऊ। स्थानीय नगर से सटे मखदूमपुर मलिक गॉंव निवासी एवं सतेन्द्र राजभर पुत्र गुड्डू राजभर उम्र 14 वर्ष जो कक्षा 6 का छात्र था, प्रातः 10 बजे स्कूल से पढ़ कर घर आया, खूॅटी पर टंगे झोले में से चार्जर निकालने हेतु जैसे ही हाथ डाला कि जहरीलें साॅप ने उगंली में डंस लिया। परिजन ईलाज हेतु लेकर भागे परन्तु रास्ते में ही मृत्यु हो गयी।