ग्राम पंचायत देवरिया बुजुर्ग के प्रधान चम्पा देवी पर संकट का बादल
अम्बेडकर नगर। जनपद में गुरुवार का दिन काफी ही गर्मजोशी का दिन होगा। क्योंकि उस दिन वर्ष 2015 में संपन्न हुए ग्राम प्रधान के चुनाव में काफी लम्बे समय बाद एक गांव का पुन: मतगणना होने जा रहा है। जो लोगों के लिए कौतुहल भरा है।
बताते चले की वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में जनपद अम्बेडकरनगर के ग्राम पंचायत देवरिया बुजुर्ग में मतगणना के दौरान चम्पा देवी प्रधान पद पर निर्वाचित हुई थी। उनकी यह जीत महज 3 मतों के अंतर से हुई थी। उस परिणाम के बाद काफी हो हल्ला भी मचा था। चम्पा देवी के निर्वाचन को दूसरे नं. पर रहे प्रतिद्वन्दी द्वारा उप जिलाधिकारी आलापुर में रिकॉउंटिंग के लिए मुकदमा दायर किया गया। वाद को निस्तारित करते हुए एसडीएम आलापुर ने दिनांक 28/9/2017 को रिकॉउंटिंग का आदेश दे दिया था। रिकॉउंटिंग कि तिथि 12/10/2017 को घोषित की गई।
प्रधान चम्पा देवी की तरफ से स्टे हेतु जिला जज अम्बेडकर नगर की अदालत में रिट फ़ाइल की गई किन्तु कोई रिलीफ नही मिली। अब तो वृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी के आदेश पर होने बाले रिकाउँटिंग के बाद ही पता चल पायेगा की चम्पा देवी की प्रधानी बच जाएगी या छिन जाएगी। तीन वोट के अंतराल से हार-जीत बाले पुन: मतगणना पर पूरे अम्बेडकरनगर की निगाह तो बनी ही हुयी है, अगल बगल जनपद में भी इस मतगणना का चर्चा शुरू हो गया है।