गैंगेस्टर एक्ट में 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मुहम्मदाबाद में दिनांक 11/09/2017 काे प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण द्विवेदी मय हमराहियान के साथ कैलेन्डर तिराहा से मु.अ.सं 182,183/17 धारा 3(1) उ.प्र गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तगण सुशील पाण्डेय पुत्र रामदरश निवासी मेखानन्दपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़, हिसलाल यादव पुत्र महादेव यादव निवासी काेरणा फरीदपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।