गंभीर बीमारी से जूझ रहे आकाश की मदद के लिए बढ़े हाथ
मऊ। कहा जाता है कि बीमारी हो या कोई समस्या, किसी की समय, परिस्थिति या हालात देखकर नही आते। जब आते हैं तो बस कहर बनकर टूट पड़ते हैं। ऐसी ही हालात में जनपद के कोपागंज कस्बे का एक परिवार आ पड़ा है।
कोपागंज कस्बा निवासी स्व. दिनेश जायसवाल का 22 वर्षीय युवा पुत्र आकाश जो दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब के माध्यम से जीविकोपार्जन करता था, जिसकी विधवा मां कोपागंज में रहती हैं। गत दिनों अचानक आकाश जायसवाल को जीबी सिंड्रोम नामक गम्भीर बीमारी ने जकड़ लिया, जिससे युवा आकाश लगभग कोमा की स्थिति में पहुंच गया। सारा शरीर सुन्न हो गया केवल आँख की पुतली चल रही थी। गम्भीर बीमारी को देखते हुए सहकर्मियों ने आकाश को फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराकर घर सूचना दे दिया।
घर के कमाऊ पूत की हालत खराब होने से एक तरफ जहां मां सुन्न हो गई वही स्थानीय लोगों के लिए भी चिंता का विषय बन गया। लेकिन तभी समाज के लोग आगे बढ़े वह लगातार आपस में सहयोग कर धनराशि जुटाकर अस्पताल भेजने का कार्य शुरू किए। जिससे पिछले 1 हफ्ते से भी अधिक समय से लगातार आकाश का इलाज दिल्ली में चल रहा है, 3 दिन बाद आकाश को फोर्टिस हॉस्पिटल से जी बी पंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस दौरान कोपागंज जायसवाल युवा समाज द्वार ₹50-50 हजार दो बार के साथ ही कोपागंज नगर के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा भी धनराशि भेजी गई। इस घटना की जानकारी के बाद जायसवाल समाज मऊ द्वारा नगर से भी धनराशि कट्ठा कर इलाज के बावत दिल्ली भेजी गई। वही जायसवाल समाज सेवा समिति जिला उपाध्यक्ष व प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर एके रंजन द्वारा अपने सहयोगी को जीबी पंत हॉस्पिटल भेज कर मरीज आकाश जायसवाल की बीमारी से संबंधित सभी बारीकियों को समझा गया। इसके साथ ही लगातार सहयोगी को भेजकर इलाज में मदद की जा रही है। कुल मिलाकर एक तरफ जहां आकाश अब तक अकेला था, वही समाज के सहयोग से आज एक सहयोगियों की लंबी फेहरिस्त आकाश के साथ है। बुधवार सुबह तक कि जानकारी के अनुसार आकाश की हालात में सुधार आना शुरू हो गया है।
बहुत अच्छा
कार्य