खड़ी रोड रोलर से जीप भीड़ी, पलटी एक की मौत, ड्राइवर बुरी तरह घायल
अमिला/ मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला-बोझी मार्ग पर मुजार बुजुर्ग गांव के पास खड़ी रोड रोलर में अमिला की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो ने टक्कर मारने के बाद पलट गयी। पलटते ही एक की व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया।
मुजार बुजुर्ग गांव निवासी रामशकल मिश्रा के दूसरे नंबर के पुत्र दुर्गेश मिश्रा (35) जो आजमगढ जनपद के जहानागंज में परिषदीय विद्यालय में कार्यरत थे। वृहस्पतिवार की रात लगभग 9 बजे वे जीप से अमिला थानीदास से घर जा रहे थे कि रास्ते में मुजरा पेट्रोल पम्प के पास सड़क से दाहिने तरफ खड़ी रोलर में तेज रफ़्तार के चलते अनियांत्रित होकर रोलर के पीछे जाकर टक्कर मार पलट गयी। टक्टर की आवाज सुनते ही पास पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा होकर किसी तरह भारी मशक्कत से बोलेरो सीधा कर ड्राइवर सोनू पटेल व दुर्गेश मिश्रा को बाहर निकाला गया। जहां दुर्गेश मिश्रा ने दम तोड़ दिया था। वहीं मौके पर पहुची 100 नंबर पुलिस की गाड़ी व 108 नंबर एम्बुलेंस की सहायता से पुलिस शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतू जिला अस्पताल पंहुचाया। तथा घायल सोनू को सीएचसी बडरावं इलाज के लिए भेजा। घटना की जानकारी होते ही घर पर पिता रामशकल व माता दुर्गावती का रोते-रोते बुरा हाल था तो वही मृतक की पत्नी बेबी बार बार बेहोश हो जा रही थी तथा बच्चे आरव (7), आयुष (3),अर्श ढेढ़ वर्ष बेसुधहोकर एक टक कभी बाबा तो कभी दादी माँ को देख रहे थे। मृतक के बड़े भाई संतोष कुमार मिश्रा इलाहबाद में किसी विद्यालय में प्रवक्ता पद पर कार्यरत है। अचानक हुए इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।